NREGA Jharkhand Job Card List: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड में ऐसे देखें किसी का भी नाम

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने वाले पलायन को कम करने एवं ग्रामीण नागरिकों को अपने ही गाँव में रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा NREGA Job Card योजना को संचालित किया जाता है। झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पलायन में वृद्धि हुई है। जिसका कारण रोजगार का अभाव होना ही है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(NREGA) द्वारा ग्रामीण नागरिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। इस योजना को मनरेगा (MNREGA) भी कहा जाता है।

यदि आप झारखंड राज्य के नागरिक हैं एवं आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप NREGA Jharkhand Job Card List देखने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड इस योजना में सबसे महत्वपूर्ण है, इसके द्वारा ही नागरिक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, एवं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।

NREGA Jharkhand Job Card List – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड

NREGA Job Card List Jharkhand Online चेक

यदि आप झारखंड राज्य के नागरिक हैं एवं अपने राज्य की जॉब कार्ड सूची देखना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

  • स्टेप 1: मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2: Quick Access पर जाएं
    • पोर्टल के होम पेज पर पहुँचने के बाद Quick Access पर क्लिक करें। एवं Panchayats GP/PS/ZP login पर क्लिक करें। Nrega Job Card List कैसे देखें?
  • स्टेप 3: Panchayats में देखें
    • अब नए पेज में आप Gram Panchayat क्लिक करें। Nrega Job Card List कैसे देखें?
  • स्टेप 4: Gram Panchayats के विकल्प देखें
    • अब आप Generates Reports पर क्लिक करें। NREGA Job Card List 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक
  • स्टेप 5: राज्य का चयन करें
    • आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी जिसमें से आप अपने राज्य पर क्लिक करें। Nrega Job Card List कैसे देखें?
  • स्टेप 6: जानकारी दर्ज करें
    • अब आप वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का चयन करें। एवं Proceed पर क्लिक करें। NREGA Job Card List 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक
  • स्टेप 7: Employment Register देखें
    • नए पेज में अब ग्राम पंचायत रिपोर्ट में R1 Job Card/Registration में Job Card/Employment Register पर क्लिक करें। Nrega Job Card List कैसे देखें?
  • स्टेप 8: अपना नाम देखें
    • अब आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से आप नाम देख सकते हैं। NREGA Job Card List 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक

इस प्रकार आप सभी स्टेप्स को फॉलो कर के झारखंड राज्य की नरेगा जॉब कार्ड सूची देख सकते हैं। आपका नाम एवं जॉब कार्ड नंबर आपको इस से प्राप्त हो सकता है। यदि आपका नाम इस सूची में न हो तो आप कुछ दिन बाद पुनः लिस्ट देखें। यह समय-समय पर अपडेट की जाती है। आपका नाम लिस्ट में न होने पर आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क करें एवं इसकी शिकायत दर्ज करें।

NREGA Jharkhand Job Card List से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न: NREGA Jharkhand Job Card List देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: NREGA Jharkhand Job Card List देखने की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है।

प्रश्न: NREGA में केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को कितने दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है?

उत्तर: NREGA में केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है।

प्रश्न: NREGA में एक दिन की मजदूरी कितनी है?

उत्तर: NREGA में प्रतिदिन की मजदूरी राज्यों के अनुसार अलग-अलग है, वर्तमान में यह 200 रुपये से 250 रुपये के मध्य है।

About the author

1 thought on “NREGA Jharkhand Job Card List: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड में ऐसे देखें किसी का भी नाम”

Leave a Comment